आज दिनांक: 22/8/2019 को निदा अल हक वेलफेयर सोसाइटी ने 6 बच्चों का नामांकन अल हुदा पब्लिक स्कूल में कराया!
निदा अल हक वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष श्री अब्दुर रहमान ने कहा कि हम चाहते हैं कि अररिया में हर एक बच्चे शिक्षित हो! जो माता पिता अपने बच्चों को पढ़ा नहीं सकते हैं तो ऐसे बच्चों का पुरा खर्च निदा अल हक वेलफेयर सोसाइटी देगी ! श्री अब्दुर रहमान ने कहा कि हम सरकारी स्कूलों में शिक्षा को बेहतर करने की कोशिश कर रहे हैं! इसके लिए हम ने अररिया के प्रतिनिधियों और शिक्षाको से बात की है और उन्होंने हर तरह से मदद करने की बात की है!
नसीम अख्तर महासचिव निदा अल हक वेलफेयर सोसाइटी,मोलाना शब्बीर अहमद नदवी,मोलाना अमजद अली,नोशाद अली, कसीमुद्दीन, मास्टर शमशाद, शहबाज आदि मौजूद थे!