Home अररिया नकदी व जेवर समेत तीन धराये

नकदी व जेवर समेत तीन धराये

0 second read
Comments Off on नकदी व जेवर समेत तीन धराये
0
226

नकदी व जेवर समेत तीन धराये

बीते 11 सितंबर को आरएस ओपी क्षेत्र के हड़ियाबाड़ा पेट्रोल पंप के पास ऑटो सवार आभूषण कारोबारी सूरज साह से नगदी व जेवर लूट की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है।

एसडीपीओ केडी सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने लूटी गई आधा किलो चांदी व 15 हजार रुपये के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। एसडीपीओ केडी सिंह ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि इस लूटकांड में पांच अपराधी शामिल थे।

इसमें हड़ियाबाड़ा निवासी मो. शकील, शहजाद व धामा गांव निवासी मो. एजाज को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। तीनों के पास लूट की 20 हजार रुपये में 15 हजार और पांच किलो ग्राम चांदी में से आधा किग्रा चांदी बरामद की गई है। इसके साथ ही तीन मोबाइल व लूटकांड में इस्तेमाल आने वाली बाइक को भी जब्त किया गया। बताया कि मुख्य आरोपी कद्दूस व शकील की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर जा रही है।

एसडीपीओ ने बताया कि शहर के ओम नगर निवासी सूरज साह मुरबल्ला चौक स्थित अपनी आभूषण की दुकान बंद कर घटना तिथि की शाम अपने घर अररिया ओमनगर दो अन्य सहयोगी के साथ पेसैंजर ऑटो से आ रहे थे। उनके पास पांच किलो सोना व चांदी का जेवर व 20 हजार नगदी थे। चार बदमाशों ने ऑटो को ऑवर टेक कर हड़ियाबाड़ा पेट्रोल पंप से कुछ आगे जबरन रुकवा कर पिस्तौल के नौंक पर जेवर व नगदी लूटकर फरार हो गये।

एसडीपीओ ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य आरोपी कुद्दूस के घर छापेमारी की गई तो घर से एक पेटी कोडीन युक्त कफ सिरप भी बरामद किया गया। लूटकांड की घटना में शामिल पांच में तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। छापेमारी टीम में नगर थानाध्यक्ष किंग कुंदन, आरएस ओपी शैलेंद्र प्रसाद मिश्र व टास्क फोर्स के जवान शामिल थे।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…