
अररिया जिला के फारबिसगंज प्रखंड में बाढ़ राहत की G R राशि हेतु मटियारी एवं सहवाजपुर पंचायत के सैकड़ो ग्रामीणों द्वारा प्रखंड के घेराव कर लाठी डंडो से कार्यालय के दरवाजे , खिड़की के शीशों सहित प्रखंड विकास पदाधिकारी के चेम्बर में भी तोड़फोड़ किया गया। अंचल अधिकारी फारबिसगंज पटना गए हुए हैं। खबर लिखे जाने तक लोगों की भीड़ प्रखंड परिसर में ही जमे हुए हैं।
सीमांचल लाइव