Home अररिया जांच में गए घूरना थाना पुलिस पर, उपद्रवियों ने किया हमला । कई पुलिस कर्मी घायल, घायल पुलिसकर्मी से राइफल छीनने का प्रयास।

जांच में गए घूरना थाना पुलिस पर, उपद्रवियों ने किया हमला । कई पुलिस कर्मी घायल, घायल पुलिसकर्मी से राइफल छीनने का प्रयास।

1 second read
Comments Off on जांच में गए घूरना थाना पुलिस पर, उपद्रवियों ने किया हमला । कई पुलिस कर्मी घायल, घायल पुलिसकर्मी से राइफल छीनने का प्रयास।
0
45

नरपतगंज। घूरना थाना क्षेत्र अंतर्गत पथराहा,मानिकपुर पंचायत सीमा से सटे नडुवा गांव वार्ड संख्या पांच में जमीनी विवाद के आवेदन पर जांच करने पहुंची घूरना थाना पुलिस पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया। यहां तक की हमला में कई पुलिस जवान बुरी तरह जख्मी भी हो गए। जख्मी पुलिस जवान से भीड़ ने राइफल भी छिनने का प्रयास किया। भीड़ को उग्र देख महिला थाना अध्यक्ष राजनंदनी ने सूझबूझ से किसी तरह जान बचाकर पुलिस वाहन लेकर घटनास्थल से निकल गई, वहीं उपद्रवियों ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद के मामले में गजाला खातून, पति-मोहम्मद एहसान के आवेदन पर पुलिस बल के साथ जांच करने गई थी। जैसे ही उक्त वार्ड के समीप पहुंचा तो देखा कि वहां कुछ बच्चे क्रिकेट मैच खेल रहे थे, उसी दौरान पुलिस की वाहन को देख एक व्यक्ति वहां से दौड़ते हुए भागने लगा, व्यक्ति को भागते देख शक के आधार पर पुलिस जवान ने खदेड़ कर पकड़ लिया पकड़ते ही उपस्थित भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए व्यक्ति अंतर जिला के मोहम्मद नेहाल पिता मोहम्मद सिकंदर जो सुपौल जिले के रहने वाला बताया गया है जिस पर सुपौल जिले के थानों में कई मामला दर्ज है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद थाना अध्यक्ष ने घटना में संलिप्त लोगों की पहचान कर मामला दर्ज करने की बात कही है। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिस को किस तरह से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया है।

इस बाबत अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने कहा जांच कर घटना में संलिप्त लोगों पर  करवाई होगी.

Load More Related Articles
Load More By nisha Kumari
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किलें, 12 अप्रैल को पटना कोर्ट में होना है हाजिर

साल की सजा पाने और संसद की सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें और…