सोमवार को बारसोई रेल स्टेशन के बाहर क्षेत्र के ऑटो चालकों ने रेल प्रशासन के विरुद्ध अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। विधायक महबूब आलम ने भी ऑटो चालकों के प्रदर्शन का समर्थन किया। बारसोई रेलवे स्टेशन के बाहर ऑटो स्टैंड का डाक समाप्त हो गया है।
पिछले कई माह से किसी ने भी स्टैंड का डाक नहीं लिया।बावजूद फर्जी ठेकेदार को बैठाकर ऑटो चालकों से की जा रही अवैध वसूली का विरोध ऑटो चालकों ने प्रदर्शन के माध्यम से किया। प्रदर्शनकारी शिव कुमार यादव ने कहा कि जून माह में ही डाक का समय समाप्त हो गया है। बावजूद 76 दिनों से रेल प्रशासन के पदाधिकारियों के मिली भगत से एक फर्जी ठेकेदार को बैठाकर चालकों से अवैध वसूली की जा रही है। साथ ही ऑटो चालकों को प्रताड़ित भी किया जाता है।
वहीं समर्थन करने आये विधायक श्री आलम ने कहा कि एक भी ऑटो चालक किसी भी ठेकेदार को शुल्क के नाम पर एक रुपया भी नहीं देंगे। जब तक कि रेल प्रशासन द्वारा ऑटो स्टैंड का डाक नहीं कर दिया जाता है। जबरन पैसे वसूले जायेंगे तो रेल रोको अभियान चलायेंगे तथा रेल के अधिकारियों का घेराव करेंगे। इस बावत स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार साह ने बताया कि ऑटो चालकों द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि उन्हीं लोगों के अनुसार अगर तीन माह से अवैध वसूली होती है तो इस बीच कोई भी व्यक्ति शिकायत नहीं की। कहा कि अगर इसमें पुलिस और आरपीएफ के लोग मिले हैं बावजूद वे लोग उनके पास आकर मौखिक या लिखित शिकायत करना था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ