
गंगा नदी में समा गयी उत्क्रमित मध्य विद्यालय
सोमवार को गंगा नदी के कटाव से जहां बबला बन्ना ग्राम के दर्जनों लोग विस्थापित हो गये।
दूसरी ओर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बबला बन्ना के छ: कमरे एक साथ गंगा नदी में समा गये। कटाव के तांडव से लोगों में अफरा तफरी मच गयी। देखते ही देखते कई घरों को गंगा अपने अपने आगोश में ले ली।
वहीं विद्यालय को भी बचाने के लिए लोगों के पास न समय रहा और न लोगों ने कोशिश की। बस देखते ही देखते विद्यालय कब गंगा के आगोश में विलीन हो गया कि सी को पता नहीं चला।
पंचायत के मो. लतीफ ने बताया कि नदी के किनारे पानी का आवाज इतनी जोरदार एवं तेज रफ्तार थी कि देखते ही देखते कई फीट जमीन कट गया। तेज कटाव को देखकर लोगों के बीच भय का माहौल समा गया। हर कोई अपने अपने घर को तोड़ कर सामान दूसरे जगह ले जाने के फिराक में लगे थे।