हाइवा के कुचलने से नाबालिग की मौत
गिट्टी पत्थर लदान करने के दौरान हाइवा ट्रक ने एक 12 वर्षीय नाबालिक लड़के को कुचल डाला। जिससे उसकी मौत हो गयी।
घटना गंगा घाट की है जब नाबालिक लड़का तबरेज अपने पिता शेख खलील के लिए खाना लेकर गंगा घाट पहुंचा था। तभी पीछे साइड से हाइवा ट्रक का चक्का तबरेज को रौंद डाला। घायल अवस्था में घाट पर मौजूद लोगों ने तबरेज को अनुमंडल अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए कटिहार रेफर कर दिया। कटिहार जाने के दौरान लड़की की मौत हो गयी। मृतका के पिता के आवेदन पर हाइवा ट्रक के चालक मो. अफरोज के विरूद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मृतक के पिता ने आवेदन में बताया हे कि हाइवा के मालिक मनिहारी क्रांति चौक निवासी मो. वसीम राजा उर्फ भुट्टान हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पिता के आवेदन पर मामला दर्ज करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अपर थानाध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने बताया कि हाइवा को जब्त कर लिया गया तथा चालक अफरोज फरार है।
स्रोत-हिन्दुस्तान