
आज बंद रहेंगे जिले के स्कूल
लगातार हो रही भारी बारिश के मद्देनजर सोमवार को सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों को बंद करने का निर्देश रविवार को डीएम हिमांशु शर्मा ने दिया है। इस आशय का पत्र भी विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों को जारी किया गया है। जिसमें सभी प्राथमिक, मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय व मदरसा बंद रहेंगे। वही गैर सरकारी स्कूल भी बंद रहेंगे। जिला प्रशासन के इस आदेश के जिले के अभिभावकों व स्कूल प्रशासन ने राहत की सांस ली है। अधिकारियों के अनुसार मौसम के आधार पर आगे भी स्कूल बंद का निर्णय लिया जायेगा।