पूर्णिया के हरदा में युवक को गला दबा कर मार डाला
पूर्णिया मरंगा थानाक्षेत्र के हरदा पंचायत स्थित ठाढ़ा गांव में रविवार देर रात 35 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई। युवक की पहचान पंचलाल राम के बड़े बेटे संजय राम के रूप में की गई। सोमवार सुबह युवक का शव ठाढ़ा गांव के ही छह बिघिया मोड़ कलवर्ट के पास गड्ढे में पड़े मिली। चौबीस घंटे में दूसरी हत्या देख ग्रामीण आक्रोशित होकर वहां जमा हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। इस संबंध में सदर एसडीपीओ आनंद कुमार पांडेय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। बहरहाल गांव में हुए दोनों घटनाओं में अग्रतर अनुसंधान की जा रही है। किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
स्रोत-हिन्दुस्तान
सीमांचल लाइव