
सदर अस्पताल में लंबे समय से चिकित्सकीय कार्य दे रहे दो चिकित्सक डॉ. मुरलीधर सिंह और डॉ. विमल कुमार को उनके सेवानिवृत्ति पर समारोह आयोजित कर विदाई दी गई। इस मौके पर एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र परिसर में आयोजित समारोह की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ. मधुसूदन प्रसाद ने किया। मौके पर उन्होंने दोनों चिकित्सकों की सेवा कार्य की सराहना की और कहा कि अपने सेवा कार्य के दौरान अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाई। यह अनुकरणीय है। इनसे लोगों को सीख लेने की जरूरत है। इस अवसर पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. इन्द्रनारायण ने भी दोनों चिकित्सकों के सेवा कार्य पर विचार से चर्चा किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके वर्मा ने भी दोनों चिकित्सकों के सेवा कार्य को सराहा। इस मौके पर उपस्थित अन्य चिकित्सकों ने भी सेवानिवृत्त चिकित्सकों के सेवा कार्य के योगदान को रखते हुए अनुरकणीय बताया। इस मौके पर डॉ. एसएन क्यू नसर, डॉ. सुशीला दास, डॉ. बीपी अग्रवाल, डॉ. पूनम प्रभा, डॉ. योगेन्द्र कुमार सहित दो दर्जन से अधिक चिकित्सक मौजूद थे। इन सभी ने सेवानिवृत चिकित्सक के कार्य को सराहा।