सहरसा से सुपौल के बीच अगले माह से दौड़ेंगी ट्रेनें
सहरसा से सुपौल अगले माह से ट्रेन चलने लगेगी। ट्रेन चलने के बाद सहरसा की चार से पांच ट्रेन का सुपौल तक विस्तार किया जाएगा।
समस्तीपुर मंडल के डीआरएम अशोक माहेश्वरी ने कहा कि सहरसा से सुपौल तक अक्टूबर अंतिम में ट्रायल ट्रेन चलेगी। नवंबर से नियमित रूप से ट्रेन चलने लगेगी।
ट्रेन परिचालन शुरू होने के बाद सहरसा की चार से पांच ट्रेनों का विस्तार सुपौल तक किया जाएगा। इससे सहरसा स्टेशन पर ट्रेनों की ट्रैफिक घटेगी। गढ़ बरुआरी से सुपौल रेलखंड पर सीआरएस निरीक्षण अक्टूबर महीने में ही कराया जाएगा। शनिवार को निरीक्षण में सहरसा पहुंचे डीआरएम ने कहा कि बरसात के कारण गढ़ बरुआरी-सुपौल आमान परिवर्तन कार्य कुछ प्रभावित हुआ है। लेकिन कार्य चल रहा है।
डीआरएम के साथ सीनियर डीसीएम वीरेन्द्र कुमार, सीनियर डीईएन कोर्डिशन आर. एन. झा, सीनियर डीएसटीई अभिषेक कुमार, सीनियर डीएमई दिलीप कुमार, सीनियर डीईई टीआरडी आशुतोष झा, सीनियर डीईएन थ्री मयंक अग्रवाल, डीएमई पावर चंद्रशेखर प्रसाद, पीए पप्पूजी, एडीईएन मनोज कुमार, डीसीआई राजेश रंजन श्रीवास्तव, एएमई दुर्गेश कुमार सिंह, डीएमओ डॉ. अनिल कुमार, एसएस नीरज चन्द्र, डीएसटीई संजीव कुमार, एसएसई प्रभात कुमार, सुनील कुमार, प्रकाश चन्द्र, स्नेह रंजन, सीडब्लूएस शंभू कुमार, डिप्टी एसएस सुभाष चंद्र झा, सीएचआई पुष्पक कुमार, इंस्पेक्टर सारनाथ सहित अन्य थे। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टॉलों पर लाइसेंस व रेट चार्ज की जांच की।
दिसंबर अंतिम तक सरायगढ़ तक ट्रेन चलाने का विचार : डीआरएम ने कहा कि दिसंबर अंतिम तक सरायगढ़ तक ट्रेन चलाने की योजना है। निर्माण विभाग के द्वारा आमान परिवर्तन कार्य किया जा रहा है।
पांच दुकानों को हटा सर्कुलेटिंग एरिया को बनाया जाएगा और सुंदर : डीआरएम ने सहरसा स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया को और सुंदर बनाने के लिए परिसर में स्थित पांच दुकानों को नोटिस देते हटाने का एडीईएन को निर्देश दिया। कहा यहां स्थित शौचालय को सुसज्जित बनाए। पार्किंग एरिया सहित अन्य विकास कार्य करे। उन्होंने कहा कि अतिक्रमणमुक्त कराए गए एरिया को भी विकसित करने का कार्य किया जाएगा।
अनुपयोगी जगह पर बनेगा एक वेटिंग रूम और विश्रामालय : डीआरएम ने कहा कि अनुपयोगी जगह पर एक वेटिंग रूम और विश्रामालय बनेगा। इसके निर्माण से बाहर कमाने जा रहे मजदूर को बैठने व ठहरने के लिए जगह मिल जाएगी। डीआरएम के निर्देश पर एडीईएन पार्सल ऑफिस से आगे व पीछे स्थित रूम को खाली करने का नोटिस देने की तैयारी में जुट गए हैं।
नए लुक में दिखेगा टिकट काउंटर : नए लुक में आरक्षण और बुकिंग टिकट काउंटर नजर आएगा। टिकट काउंटर के पुराने बोर्ड को हटा नए बोर्ड लगाए जाएंगे। डीआरएम ने कहा टिकट काउंटरों का नवीनीकरण किया जाएगा। 15 साल के लिए लीज पर देकर डीलक्स शौचालय की सुविधा बहाल की जाएगी। डीआरएम ने कहा कि डीलक्स शौचालय रहने पर सहरसा में यात्रियों को शौचालय और स्नान की बेहतर सुविधा मिलेगी।
स्रोत-हिन्दुस्तान