Home खेल जगत क्रिकेट / जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर; उमेश यादव लेंगे जगह

क्रिकेट / जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर; उमेश यादव लेंगे जगह

2 second read
Comments Off on क्रिकेट / जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर; उमेश यादव लेंगे जगह
0
324

नई दिल्ली. जसप्रीत बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने मंगलवार को एक ट्वीट में बताया कि बुमराह के स्थान पर उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है। बोर्ड के मुताबिक, बुमराह चोट की वजह से बाहर हुए हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट पुणे में 2 और तीसरा रांची में 19 अक्टूबर से खेला जाएगा।

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए बुमराह

बीसीसीआई ने एक बयान में बुमराह की चोट के बारे में भी जानकारी दी। कहा, “टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह माइनर स्ट्रैस फ्रैक्चर की वजह से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। यह फ्रैक्चर उनको लोअर बैक में हुआ है। उमेश यादव उनकी जगह लेंगे।” बयान में कहा गया है कि बुमराह नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में रिहैबिलेटेशन कोर्स करेंगे। रेडियोलॉजिकल स्क्रीनिंग के दौरान उनकी चोट की जानकारी मिली। बुमराह की फिटनेस पर नजर बीसीसीआई की मेडिकल टीम रखेगी।

 

Source: Dainik Bhaskar

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खेल जगत
Comments are closed.

Check Also

अब कभी किसी भी दल के साथ बसपा गठबंधन नहीं करेगी : मायावती

अब कभी किसी भी दल के साथ बसपा गठबंधन नहीं करेगी : मायावती अब कभी किसी भी दल के साथ बसपा गठ…