भीमनगर में साढ़े छह लाख की शराब जब्त
एसएसबी 45वीं बटालियन के जवानों ने शुक्रवार के अहले सुबह इंडो नेपाल सीमा के पिलर संख्या 207/4 के पास भारी मात्रा में नेपाली देसी शराब जब्त की। शराब की कीमत 6 लाख 48 हजार रुपया आंकी जा रही है। एसएसबी 45वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट आलोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर सुबह सवा तीन बजे कटैया बीओपी नाका पार्टी ने गश्ती के दौरान पिलर संख्या 207/4 के पास एक व्यक्ति को कोसी के रास्ते आकर एक बोरी रखते हुए देखा। जवानों ने आवाज दी तो वह भाग निकला। तलाशी लेने के दौरान जवानों को 12 बोरी में 300 एमएल वाली नेपाली देसी शराब की 1140 बोतलें मिली। जब्त शराब को उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है।
स्रोत-हिन्दुस्तान