Home सुपौल आज सुपौल दौरे पर नीतीश कुमार, 4200 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे CM

आज सुपौल दौरे पर नीतीश कुमार, 4200 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे CM

2 second read
Comments Off on आज सुपौल दौरे पर नीतीश कुमार, 4200 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे CM
0
19

आज सुपौल दौरे पर नीतीश कुमार, 4200 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे CM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुपौल के लोगों को आज दिवाली से पहले बड़ी सौगात देंगे. वह 4200 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुपौल की यात्रा करेंगे. सीएम वहां कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री किशनपुर, सरायगढ़ और भपटियाही प्रखंड में 211 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वह किशनपुर प्रखंड के मलाढ़ पंचायत के महिपटी स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे और वहां से महादलित टोला के वार्ड नंबर 12 पहुंचेंगे. इसके साथ ही महादलित टोला का निरीक्षण करने के बाद लगाए गए स्टॉल का जायजा भी लेंगे.

सुपौल के लोगों को सौगात देंगे सीएम: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 4200 करोड़ की योजनाओं की सौगात सुपौल के लोगों को देंगे, जिसमें सुपौल, पिपरा, निर्मली, छातापुर और त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र में 22497.73 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और 19521.24 लाख की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

स्कूल भवन का भी जायजा लेंगे मुख्यमंत्री: इसके साथ मुख्यमंत्री 57 नव सृजित प्राथमिक और मध्य विद्यालय के भवन का उद्घाटन भी करेंगे. सुपौल दौरे में मुख्यमंत्री सरायगढ़ में रेल ओवर ब्रिज का उद्घाटन भी करेंगे. साथ ही भपटियाही थाना भवन का उद्घाटन भी करेंगे. विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मुख्यमंत्री लगातार एक्टिव है जिलों में उद्घाटन और शिलान्यास के कार्यक्रम लगातार हो रहे हैं. कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि और बिहार सरकार के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे.

सीएम के दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे को लेकर सुपौल में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई है. सरायगढ़ भपटियाही से किशनपुर तक पुलिस की निगरानी रहेगी. डिग्री कॉलेज से किशनपुर तक तमाम आने-जाने वाली गाड़ियों को पिपरा रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा. सीएम मलाढ़ से हवाई मार्ग से वापस पटना के लिए रवाना हो जाएंगे.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

हिरासत में लिए गए खान सर और गुरु रहमान, BPSC नॉर्मलाइजेशन को लेकर कर रहे थे विरोध

हिरासत में लिए गए खान सर और गुरु रहमान, BPSC नॉर्मलाइजेशन को लेकर कर रहे थे विरोध बीपीएससी…