Home टेक्नोलॉजी Instagram को अल्फा अपडेट में मिला AMOLED डार्क थीम फीचर

Instagram को अल्फा अपडेट में मिला AMOLED डार्क थीम फीचर

6 second read
Comments Off on Instagram को अल्फा अपडेट में मिला AMOLED डार्क थीम फीचर
0
269

मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स में देखने को मिल रहे ‘डार्क मोड’ के ट्रेंड को फॉलो करते हुए इंस्टाग्राम ने ऐंड्रॉयड ऐप के लिए डार्क थीम रोल-आउट की है।

XDA डिवेलपर्स की ओर से सबसे पहले इस बारे में रिपोर्ट सामने आई, जिसमें कहा गया है कि इंस्टाग्राम ऐप के लेटेस्ट अल्फा अपडेट में ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए डार्क मोड भी लाया गया है।

इंस्टाग्राम ऐंड्रॉयड ऐप डार्क मोड दरअसल एक AMOLED डार्क थीम है, जो अभी सबके लिए उलब्ध नहीं है। ऐंड्रॉयड 10 डिवाइसेज या सैमसंग के वन यूआई यूजर्स को ही सबसे पहले इस फीचर का फायदा मिलेगा। इसके लिए इन यूजर्स को इंस्टाग्राम ऐप का लेटेस्ट अल्फा अपडेट वर्जन 114.0.0.0.24 डाउनलोड करना होगा। माना जा रहा है कि इस थीम में अभी कुछ सुधार होंगे और इसे स्टेबल रिलीज के लिए डिवेलप किया जाएगा।

सिस्टम-वाइज टॉगल सपॉर्ट

इंस्टाग्राम मे अपने ऐंड्रॉयड ऐप में डार्क मोड पर स्विच करने के लिए कोई टॉगल नहीं दिया है, इसकी जगह ऐंड्रॉयड 10 या वनयूआई के सिस्टम में मिलने वाला सिस्टम-वाइड डार्क मोड टॉगल ऑन करने पर इंस्टाग्राम भी डार्क थीम के साथ दिखने लगेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि इंस्टाग्राम फॉर ऐंड्रॉयड में डार्क थीम अभी सिस्टम-वाइड टॉगल को फॉलो करती है। साथ ही, यह पूरी तरह डार्क नहीं है क्योंकि यूआई के बहुत से एलिमेंट्स अब भी लाइट हैं।

इंस्टाग्राम म्यूजिक फीचर मिला

बताते चलें, फर्म ने भारत में यूजर्स के लिए नया म्यूजिक फीचर भी रोलआउट किया है। इंस्टाग्राम म्यूजिक को पिछले साल ग्लोबली लॉन्च किया गया था, और इसकी मदद से यूजर्स अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में म्यूजिक लगा सकते हैं। इस फीचर को ऐंड्रॉयड और iOS दोनों प्लैटफॉर्म्स पर यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। अगर आपको यह फीचर अब तक नहीं दिख रहा है, तो प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से लेटेस्ट वर्जन अपडेट कर सकते हैं।

 

 

Source-NBT
Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In टेक्नोलॉजी
Comments are closed.

Check Also

बिहार के किशनगंज में रहस्यमय तरीके से गायब हुआ पूरा परिवार, बंगाल के गुंडों पर अपहरण का लगा आरोप

बिहार के किशनगंज में रहस्यमय तरीके से गायब हुआ पूरा परिवार, बंगाल के गुंडों पर अपहरण का लग…