मोटोरोला (Motorola) ने भारत में स्मार्ट TV लॉन्च किया है।
कंपनी ये स्मार्ट टीवी अलग-अलग साइज में टीवी बेचेगी। इन नए स्मार्ट टीवी की सेल फ्लिपकार्ट पर 29 सितंबर से शुरू होगी। 29 सितंबर से ही बिग बिलियन डेज सेल भी शुरू होने वाली है जिसमें ग्राहक ये स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं।
साइज और कीमत
कंपनी ने 21 इंच HDR – 13,999 रुपये, 43 इंच Full HD – 24,999 रुपये, 43 इंच Ultra HD (UHD) – 29,999 रुपये, 50 इंच UHD – 33,999 रुपये, 55 इंच UHD – 39,999 रुपये, 65 इंच UHD – 64,999 रुपये में लॉन्च किए हैं।
स्मार्ट टीवी में क्या है खास
मोटोरोला स्मार्ट टीवी में autuneX डिस्प्ले टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है। इन टीवी में 2.25GB रैम और 16GB की इंटर्नल स्टोरज है। सभी स्मार्ट टीवी में Android 9 Pie का सपोर्ट दिया गया है। टीवी के साथ वायरलेस गेमपैड भी दिया जाएगा।