Home अररिया अररिया: 62 सीआरसीसी से जवाब तलब

अररिया: 62 सीआरसीसी से जवाब तलब

0 second read
Comments Off on अररिया: 62 सीआरसीसी से जवाब तलब
0
371

अररिया: 62 सीआरसीसी से जवाब तलब

डीपीओ समग्र शिक्षा बालेश्वर प्रसाद ने विद्यालयों का अनुश्रवण कर रिपोर्ट कार्यालय में जमा नहीं करने वाले विभिन्न प्रखंडों के पांच दर्जन से अधिक संकुल समन्वयकों से स्पष्टीकरण पूछा है।

तीन दिनों के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दोषी सीआरसीसी के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई होगीं। डीएम बैधनाथ यादब ने तीन व चार जनवरी को सभी 140 संकूल संसाधन केंद्र के सीआरसीसी को दो दो डिमोन्सट्रशन विद्यालयों का गूगल फॉर्म के माध्यम से अनुश्रवण करने का निर्देश दिया था। परंतु 62 सीआरसीसी का गुगल फोर्म में रिपोर्ट जिला शिक्षा कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराया गया है। डीपीओ समग्र शिक्षा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ऐसे सीआरसीसी से तीन दिनों के भीतर जवाब तलब किया है। उल्लेखनीय है कि डीएम ने जिले के शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आधुनिक पद्धति पर आधारित चिन्हित विद्यालयों में लर्निग प्रोग्राम चल रहा है। इसमें बच्चों के बच्चों को दक्ष बनाने का प्रयास जा रही है। जिले के प्रत्येक संकुल के दो दो विद्यालयों को डेमोन्स्ट्रेशन विद्यालय के रूप में चिन्हित किया गया है। इन विद्यालयों में बाला पेंटिंग व आधुनिक तकनीक से प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…