कटिहार (बिहार):बिहार के कटिहार जिले में एक असाधारण प्रशासनिक घटनाक्रम सामने आया है। बारसोई के प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) हरिओम शरण ने बारसोई अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) दीक्षित स्वेतम पर गंभीर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए जिला पदाधिकारी (DM) को पांच पन्नों का इस्तीफा पत्र सौंप दिया है। यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और पूरे प्रशासनिक …