Home मधेपुरा कार्यकर्ता किसी भी दल में होते है रीढ़: मंत्री

कार्यकर्ता किसी भी दल में होते है रीढ़: मंत्री

1 second read
Comments Off on कार्यकर्ता किसी भी दल में होते है रीढ़: मंत्री
0
213

कार्यकर्ता किसी भी दल में होते है रीढ़: मंत्री

खुरहान के रामखेलावन झरीलाल महाविद्यालय में रविवार को जदयू के सबल पंचायत सक्रिय बूथ अभियान के तहत विधानसभा स्तरीय अध्यक्ष व सचिव का सांगठनिक सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन का शुभारंभ मंत्री नरेंद्र नारायण यादव ने किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन प्रभारी चंदन कश्यप और संचालन प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने किया। मंत्री श्री यादव ने कहा कि किसी भी पार्टी के कार्यकर्ता दल की रीढ़ होती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी पार्टी किसान, मजदूर, गरीब और छोटे-बड़े व्यवसायियों की पार्टी है। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का नेता सच्चा होगा, उसका शासन अच्छा होगा।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील किया कि अपने में मतभेद भले हो जाए, लेकिन अपनों में मनभेद नहीं होना चाहिए। मंत्री ने 19 जनवरी को बिहार में 16 हजार 298 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला निर्माण में दिलेरी के साथ सहयोग देने का अपील किया। इसके अलावा विधानसभा के 332 बूथों के लिए नियुक्त अध्यक्ष व सचिव, 45 पंचायत अध्यक्ष, चार प्रखंड अध्यक्ष सहित सभी प्रकोष्ठ के साथियों का सांगठनिक सम्मेलन पर संगठन विस्तार पर विचार विमर्श किया गया। बूथ कमेटी, पंचायत कमेटी को मजबूत करने, योजनाओं का लाभ, समस्याओं का समाधान आदि पर भी विचार विमर्श किया गया।

Source-HINDUSTAN

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मधेपुरा
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…