
वाहन निरीक्षण के दौरान लोडेड कट्टे के साथ दो गिरफ्तार
बैजनाथपुर क्षेत्र में वाहन निरीक्षण के दौरान बैजनाथपीर SDPO संजीव कुमार द्वारा दो अपराधियों को लोडेड कट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया. मिली गयी जानकारी के अनुसार एक का नाम नीरज यादव तथा दूसरे का शंकर यादव है. दोनों गमहरिया के निवासी बताए जाते है .
Reporter – Mithilesh kumar