अररिया: विरासत को विकसित करने की जरूरत: जिप अध्यक्ष
गुरुवार को प्रखंड के गुरमी गांव में पर्यावरणविद युगल किशोर की पुण्यतिथि मनाई गई। इस मौके पर वृक्षारोपण सहित कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस मौके पर अज्ञात लाश पर काम करने वाली संस्था संवेदना के सदस्यों को सम्मानित किया गया। मौके पर विधायक जाकिर हुसैन खान ने कहा कि दो दशक पूर्व जब पूरी दुनिया वर्ल्ड वार्मिंग से अनजान था तब युगल बाबू ने न केवल 40 एकड़ जमीन मे पौध लगाये था बल्कि पूरे इलाके में ग्रामीण स्तर पर बृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया था। आज सरकार जिस जीवन जल और हरियाली को मुद्दा बना रही है युगल बाबू ने दो दशक पुर्व ही इससे लोगों को अवगत करा दिया था। वहीं जिप अध्यक्ष आफताब उर्फ पप्पू अजीम ने कहा कि युगल बाबू जैसे पर्यावरणविद को आज राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की जरूरत है। उन्होने कहा कि युगल बाबू आज उन लोगों के लिए पे्ररणा है जो पर्यावरण की महत्ता को समझते हुए आज एक विशेष अभियान चला रहे हैं। उन्होने कहा कि युगलबाबू के द्वारा संरक्षित पेड़ पौधा और वागवान को धरोहर के रूप मे विकसित करने की सरकार से मांग की जाएगी। समारोह को जदयू के जिलाध्यक्ष आशीष पटेल, संगठन प्रभारी अविनाश सिंह, अनवर राज, पूर्व प्रखंड प्रमुख अशोक विश्वास, जदयू नेता व संबेदना के अध्यक्ष रमेश सिंह सहित युगलबाबू के पौत्र अश्रत कुमार ने संबोधित किया। मौके पर युगल बाबू की पत्नी डॉ. श्रीमति मीरा सिंह, पुत्री रूबी सिंह, वार्ड पार्षद चांदनी सिंह के द्वारा अतिथियो को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पप्पू अजीम ने की जबकि संचालन पवन मिश्रा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन गुड्डू अली ने किया। अभिषेक सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।
HINDUSTAAN



