
थोक एवं खुदरा दवा विक्रेता कल से तीन दिन बंद रखेंगे दुकानें
फॉर्मासिस्ट की उपलब्धता एवं तकनीकी गलती के नाम पर विभागीय उत्पीड़न व शोषण के विरोध में तीन दिवसीय थोक एवं खुदरा दवा विक्रेता दुकान बंद रखने का निर्णय लिया है।
कटिहार डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन जिला शाखा की बैठक रविवार को चेम्बर ऑफ कॉमर्स के भवन में हुई, जिसमें बंदी को पूर्ण रूप से सफल बनाने का निर्णय लिया गया। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गोपी कुमार तम्बाखुवाला ने अध्यक्षता की। सचिव वीरेन्द्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि बैठक में 22, 23 एवं 24 जनवरी को थोक एवं खुदरा दवा दुकानदारों ने बंद रखने का निर्णय लिया है। इसके लिए सभी दवा दुकानदारों से बंद में शामिल होने की अपील की गयी। कटिहार डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि होमियोपैथिक और आयुर्वेदिक दुकानें बंद रहेंगी। विभाग दुकानदारों को ही प्रताड़ित करते हैं। सात सूत्री मांगों के समर्थन में तीन दिवसीय बंदी की जायेगी। अगर साकारात्मक पहल नहीं होने पर अनिश्चितकालीन बंद के लिए दुकानदार बाध्य होंगे।
HINDUSTAAN