
अररिया: डीईओ और डीपीओ पर मारपीट का केस दर्ज
कार्यालय कक्ष में मारपीट करने व जाति सूचक गाली देने का आरोप लगाते हुए शिक्षक ने डीईओ व डीपीओ के खिलाफ एससी एसटी थाना में मुकदमा दायर किया है।
रामपुर कोदरकट्टी पंचायत निवासी प्रावि धानुक टोला चिकनी के सहायक शिक्षक राजेश पासवान ने डीईओ व डीपीओ पर आरोप लगाया है कि उनका माह अक्टूबर 2019 से वेतन भुगतान नहीं हुआ है। इसको लेकर वह कई बार डीपीओ बालेश्वर यादव से मिलकर वेतन निकासी को लेकर चर्चा की थी। डीपीओ ने कहा था कि वेतन भुगतान हो जाएगा और उन्हें 13 जनवरी को बुलाया था। उस दिन जब वे डीईओ ऑफिस गए तो वहां पूर्व से डीपीओ मौजूद थे। उसने वेतन भुगतान को लेकर डीईओ से कहा की निकासी का आदेश दे दिया जाए। उन्होंने बताया कि डीईओ व डीपीओ ने उनके साथ मारपीट की व जाति सूचक गाली दी। इसके बाद वह किसी तरह बाहर आए और थाने में केस दर्ज कराया। थानेदार ने बताया की केस दर्ज कर जांच की जा रही है। इधर डीईओ व डीपीओ ने आरोप से इंकार करते हुए इसे छवि धूमिल करने का प्रयास बताया।
HINDUSTAAN