
अररिया: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
अररिया-फारबिसगंज फोरलेन पर ढोलबज्जा कट के पास सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक युवक पलासी थाना क्षेत्र के मियांपुर का रहनेवाला था। घटना की सूचना पर पहुंचे एनएचएआई के एम्बुलेंस से दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल युवक का ईलाज अस्पताल में चल रहा है।
बताया जाता है कि पलासी थाना क्षेत्र के मियांपुर निवासी राजेश यादव के पुत्र चंदन कुमार यादव (20) दीपनगर के छात्र नीरज कुमार समेत अन्य लोगों के साथ इंटर परीक्षा देने के लिए कमरा किराये पर लेने फारबिसगंज गया था। लौटते वक्त चंदन व नीरज बाइक से अररिया की ओर आ रहा था, इसी दौरान ढोलबज्जा कटिंग के पास तेज रफ्तार बाइक बिजली पोल से जा टकरायी। हादसे में बाइक चला रहे चंदन बुरी तरह घायल हो गया। पीछे बैठे नीरज को भी गंभीर चोटें आयी है। सूचना पर पहुंचे एनएचएआई एम्बुलेंस के डा. अजीत सिंह आदि ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया, तबतक चंदन की मौत हो चुकी थी। वहीं नीरज का ईलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। इधर घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में छात्र नीरज के सहयोगियों ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
HINDUSTAAN