डीजे बजाने वालों पर होगी कार्र्रवाई, सामान होगा जब्त
सरस्वती पूजा के मद्देनजर बुधवार को नगर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। त्योहार को सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। पदाधिकारियों ने कहा कि पूजा व विसर्जन के दौरान शांति भंग करने वाले शरारती तत्वों व मनचलों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी।
गड़बड़ी करने पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। साथ ही बिना लाइसेंस के जुलूस न निकालने की चेतावनी दी गई। बैठक में कहा गया कि कोई भी पूजा समिति बिना लाइसेंस के जुलूस नही निकाल सकते। नगर थानेदार किंग कुंदन की अध्यक्षता में हुई बैठक में एसडीपीओ केडी सिंह ने स्पस्ट शब्दों में कहा कि पूजा पंडालों में डीजे बजाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगी। थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने कहा कि ट्रिपल लोड बाइकर्स पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। डीजे आर्केस्ट्रा पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। थानेदार ने कहा कि शुक्त्रवार को हर हाल में मूर्ति विसर्जन करने का दिन सुनिश्चित किया गया। एसडीओ विजय कुमार,अशोक कुमार सिंह, दीनानाथ सिंह,श्याम मंडल,अनुज वर्मा, संजय अकेला, मुच्छु पासवान, टुबलु दास गुप्ता,कमाले हक, अफरोज आलम, साकेत श्रीवास्तव, गुड्डू खान,जयप्रकाश सिंह उर्फ खेकु सिंह आदि थे।
HINDUSTAAN



