
नेपाल की मोरंग पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर ठगी
अररिया-ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं तो सावधान! कहीं आप भी न बन जाएं ऐसे ही किसी गिरोह के अगले शिकार। दरअसल नेपाल की मोरंग पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर ठगी करनेवाले एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया है जिसके तार भारत के महानगरों से जुड़े हुए हैं।मोरंग पुलिस ने यह कार्रवाई गुरुवार की देर शाम की है। मामले में पुलिस ने मास्टर माइंड सुंदर हरैचा तीन निवासी निरंजन प्रसाद आचार्य सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों के पास से 67 लाख नगदी, 24 नेपाली व पांच भारतीय बैंक के चेक सहित तीन दर्जन भारतीय व नेपाली सिम कार्ड, 37 लोगों के नागरिकता प्रमाण पत्र की प्रति बरामद की गई।
विनय ठाकुर