2 second read
Comments Off on
0
571
seemanchal

अररिया-देश के सबसे पिछड़े जिले की सूची में शामिल अररिया में शिक्षा में सुधार

अररिया-देश के सबसे पिछड़े जिले की सूची में शामिल अररिया में शिक्षा में सुधार के लिए नित्य नए कार्यक्रमों के माध्यम प्रयास जारी है। इसका मॉनीटरिंग स्वयं डीएम बैद्यनाथ यादव कर रहे हैं। इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने पिरामल फाउंडेशन संस्था के तकनीकि सहयोग से वर्चुअल फिल्ड सपोर्ट सिस्टम कार्यक्रम शुरू की है।इसके तहत डीएम 31 जनवरी को करीब दस हजार शिक्षकों से ध्वनि यंत्र के माध्यम अपना संदेश पहुंचाएंगे। साथ ही प्रारंभिक विद्यालयों के शिक्षकों को टॉल फ्री नंबर 18005728585 भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस टॉल फ्री नंबर से शिक्षक विद्यालय व पठन पाठन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए कटिहार में वर्चअल फील्ड सपोर्ट कॉल सेंटर बनाया गया है।

VINAY THAKUR

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…