Home किशनगंज अपराध नियंत्रण को ले उठायें आवश्यक कदम

अपराध नियंत्रण को ले उठायें आवश्यक कदम

0 second read
Comments Off on अपराध नियंत्रण को ले उठायें आवश्यक कदम
0
442
seemanchal

अपराध नियंत्रण को ले उठायें आवश्यक कदम

किशनगंज सर्किल क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर सर्किल इंस्पेक्टर इरशाद आलम की मौजूदगी में रविवार को क्राइम बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सर्किल इंस्पेक्टर ने अपने सर्किल में पड़ने वाले पुलिस पदाधिकारियों को अपराध नियंत्रण को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सर्किल इंस्पेक्टर ने कहा कि किशनगंज व कोचाधामन थाना क्षेत्र किशनगंज सर्किल के अधीन है। इन क्षेत्रो में पुलिस पदाधिकारियों को विशेष रूप से सतर्कता बरते हुए छापेमारी अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया गया है। किशनगंज की सीमा बंगाल की सीमा से बिलकुल करीब है। जिसमें बंगाल के रास्ते शराब के आवागमन की आशंका बनी रहती है। पुलिस पदाधिकारियों को विशेष रूप से सतर्कता बरतते हुए चेक पोस्ट में चेकिंग अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया गया है। बैठक में थानावार लंबित कांडो की समीक्षा की गई। जिसमे लंबित कांडो के निष्पादन का निर्देश दिया गया। साथ ही रात्रि गश्ती, वारंटियो की गिरफ्तारी, कुर्की जब्ती आदि का निर्देश दिया गया। बैठक में सदर थानाध्यक्ष राजेश तिवारी, अपर थानाध्यक्ष विधि व्यवस्था शहनवाज खान आदि मौजूद थे।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In किशनगंज
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…