Home पूर्णिया गांव में रिसोर्स मैपिंग के जरिए सूचना का संकलन शुरू

गांव में रिसोर्स मैपिंग के जरिए सूचना का संकलन शुरू

0 second read
Comments Off on गांव में रिसोर्स मैपिंग के जरिए सूचना का संकलन शुरू
0
256

गांव में रिसोर्स मैपिंग के जरिए सूचना का संकलन शुरू

कृषि क्षेत्र के विकास एवं उसके बुनियाद को मजबूती प्रदान के उद्देश्य से अमौर प्रखंड के जनता हाई स्कूल विष्णुपूर में एक दिवसीय सूचना संकलन कार्यक्रम काआयोजन किया गया। कृषि प्रोद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) के तत्वाधान में आत्मा के उप परियोजना निदेशक हरिमोहन मिश्र ने इसका नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र के विकास हेतु राजनीतिकअनुसंधान व विस्तार योजना के लिए चयनित प्रतिनिधि गांव में रिसोर्स मैपिंग के जरिए सूचना संकलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । इस कार्यक्रम के लिए बायसी अनुमंडल के डगरूआ, अमौर, बायसी एवं बैसा प्रखंडों के लिए एक कृषि परिस्थितिक अवस्था का चयन किया गया है जिसमें प्रतिनिधि गांव के रूप में अमौर प्रखंड के विष्णुपूर गांव का चयन किया गया है। यहां विशेषज्ञों की उपस्थिति में गांव के किसानों की सहभागिता से इस गांव के संसाधनों का मैपिंग (रिसोर्स मैपिंग) किया जा रहा है। इस मैपिंग के आधार पर कृषि विकास के लिए आगामी पांच वर्षों के लिए रणनीति तैयार की जायेगी । इस रणनीति में कृषि विस्तार, कृषि अनुसंघान एवं नीतिगत रणनीति बनायी जायेगी और इसी रणनीति के आधार पर आगामी पांच वर्षों तक कार्यक्रम चलाए जायेंगे। जिसके आधार पर कृषि वैज्ञानिकों द्वारा पंचवर्षीय कृषि योजना का प्रारूप तैयार किया गया। कार्यक्रम में शल्य वैज्ञानिक डॉ गोविन्द कुमार, भोला पासवान कृषि महाविद्यालय पूर्णिया के वैज्ञानिक डॉ. सूरज प्रकाश, डॉ. नरेन्द्र कुमार शर्मा, बीटीएम राजीव कुमार, कृषि पदाधिकारी शकील अहमद खां, डॉ. एचआर कुमार, प्रभू कुमार मंडल, हबीबुर रहमान, प्रदीप कुमार मिश्र, कमलेशनाथ झा, रमण कुमार मिश्र, जीवेश्वर मिश्र, अभय कुमार मिश्र, युगेश्वर मंडल, बटोही झा, मो. सलाम, मो. मुतलीब, मणिन्द्र मोहन झा, विकास कुमार मिश्र आदि मुख्य रूप से सूचना संकलन में सहभागिता निभाई।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…