
BSEB बिहार बोर्ड: इंटर भौतिकी परीक्षा से 56 छात्र निष्कासित
सख्ती के साथ बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा सोमवार से शुरू हो गई। पहले दिन प्रथम पाली में भौतिकी परीक्षा में राज्यभर से 56 नकलची धराए हैं। नकल कराने के आरोप में कई वीक्षकों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई है। गया, अरवल और पटना में दूसरे के बदले परीक्षा देते एक-एक फर्जी परीक्षार्थी को भी पकड़ा गया। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली गई। प्रथम पाली में 9 बजकर 20 मिनट के बाद आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिला। ऐसे में देर से पहुंचने वाले कई परीक्षार्थियों को वापस लौटना पड़ा। इससे कई परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट गयी। जिन परीक्षार्थियों ने जूता-मोजा पहना था, उन्हें उतरवा दिया गया और वो पैदल परीक्षा हॉल में गए, सिर्फ प्रवेश पत्र और कलम के साथ प्रवेश दिया गया।
25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक
इंटर परीक्षा के लिए राज्यभर में 1283 केंद्र बनाए गए हैं। बोर्ड ने 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक लगाया। तलाशी के बाद वीक्षकों से शपथ पत्र भरवाया गया। पहले दिन प्रथम पाली में पांच लाख तीन हजार 982 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। वहीं दूसरी पाली में पांच लाख दो हजार परीक्षार्थी शामिल हुए।
HINDUSTAAN