
एटीएम में कैश नहीं रहने उपभोक्ताओं को परेशानी
प्रखंड क्षेत्र में दो सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शाखा है। शाखा टीकैली में लगे एटीएम मशीन ग्राहकों के लिए शोभा की वस्तु बनी हुई है। पिछले दो माह से अधिक समय से एटीएम मशीन से राशि निकासी नहीं हो रही है।
ग्राहकों को एटीएम कार्ड रहने के बावजूद बैंक शाखा में लम्बी कतार में रहने के बाद वैरंग वापस लौटने को विवश हैं। इस शाखा के ग्राहक बासुदेव प्रसाद साह, पूर्व प्रखंड प्रमुख सूरज कुमार साह, बजरंगी ठाकुर, राजू साह, दुकानदार बलराम मंडल, नरेश मंडल, अजय मंडल सहित दर्जनों ग्राहकों ने बताया कि पिछले दो माह से अधिक समय से एटीएम मशीन काम नहीं कर रहा है। लोग एटीएम कार्ड लेकर आते जरूर हंै लेकिन रुपये के बिना वापस लौटने को विवश होते हैं। मशीन के ऊपर रुपये नहीं है का बोर्ड लगने से उपभोक्ताओं में आक्रोश पनपने लगा है।
शाखा प्रबंधक अर्चना कुमारी ने बताया कि जिस कम्पनी से एटीएम मशीन में राशि भरने की करार हुई थी उससे करार खत्म हो गयी। अब बैंक के शाखाओं के माध्यम से एटीएम मशीन में नोट रखी जायेगी। इसके लिए सॉफ्टवेयर बदला जा रहा है। एक सप्ताह के अंदर एटीएम चालू होने की बात कही गयी
HINDUSTAAN