
उत्क्रमित उर्दू माध्यमिक उच्च विद्यालय, पैना में आयोजित हुआ सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम
बच्चों को प्राकृतिक व मानव जनित आपदा से कराया गया अवगत
संजय कुमार सुमन/मधेपुरा
मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत संचालित ‘सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम’ के फोकल शिक्षक भालचंद्र मंडल तथा फोकल शिक्षिका रीणा कुमारी ने आज रविवार को उत्क्रमित उर्दू माध्यमिक उच्च विद्यालय, पैना पहुंचे। उन्होंने पैना के बच्चों को प्राकृतिक व मानव जनित आपदा से अवगत कराया । इस दौरान उन्होंने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कुपोषण , बिजली से घात ,आग से बचने का तरीका , बाल अधिकार, बाल शोषण , गुड टच तथा बेड टच के बारे में जानकारी दी गई ।
भाल चंद मंडल ने कहा कि बाल अधिकार के तहत जीवन का अधिकार, पहचान, भोजन, पोषण और स्वास्थ्य, विकास, शिक्षा और मनोरंजन, नाम और राष्ट्रीयता, परिवार और पारिवारिक पर्यावरण, उपेक्षा से सुरक्षा, बदसलूकी, दुर्व्यवहार, बच्चों का गैर-कानूनी व्यापार आदि शामिल है।
उन्होंने कहा कि कहा कि बाल अधिकारों का हनन वैसे जगहों पर भी हो जाता है, जहां के लिए हम सोच नहीं सकते। इसलिए इस पर सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। इस रोकना होगा।
मौके पर प्रधानाध्यापक तेज नारायण साह, शिक्षक दिनेश राम , मोहम्मद नौशाद अली, उमेश पासवान , शमशेर आलम, शिक्षिका बीबी गुलसनोवर, शादां फिरदोस के अलावा बड़ी संख्या में छात्र – छात्राएं उपस्थित थे ।मालूम हो कि भालचंद मंडल और रीना कुमारी महादेव लाल मध्य विद्यालय चौसा के शिक्षक हैं।उन्होंने रविवारीय अवकाश सदुपयोग करते हुए उत्क्रमित उर्दू माध्यमिक उच्च विद्यालय, पैना पहुंच कर बच्चों को सुरक्षित शनिवार के कार्यक्रम से अवगत कराया।