
●अररिया -रिपोर्ट :विनय ठाकुर पलासी प्रखंड के डेहटी दक्षिण पंचायत अंतर्गत नवाब टोला वार्ड नंबर नंबर -९ मे आग लगने के बाद सभी अग्निपीड़ित परिवार खुले आसमान में रहने को विवश हैं । स्थिति यह है कि अग्निकांड में अपना सब कुछ गवां चुके इन गरीब-मजदूरों को पास न तो खाने के लिए अनाज बचे हैं और न ही पहनने को कपड़े। इस भीषण अगलगी में न केवल 15 परिवार के करीब 40 घर स्वाहा हुए बल्कि कपड़ा, बर्तन, अनाज, फर्नीचर, नगदी, जेबरात सहित 25 लाख की संपत्ति खाक हो गये। दुखद पहलू यह है कि इस घटना में दो बेटियों तथा एक बेटे की शादी के लिए रखे नकदी, कपड़े, जेबरात व भोज का सामान भी आग की भेंट चढ़ गयी। एक की शादी 16 फरवरी तो दूसरी की 21 फरवरी को होनी है। शायद ही यह शादी नियत समय पर हो सकेगी। इस घटना से परिजनों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है ।