Home खास खबर सुपौल:- 40 हजार के जाली नोट और नॉट छपाई मशीन के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार

सुपौल:- 40 हजार के जाली नोट और नॉट छपाई मशीन के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार

2 second read
Comments Off on सुपौल:- 40 हजार के जाली नोट और नॉट छपाई मशीन के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार
0
342
IMG 20200217 085349

रिपोर्ट-, गोपाल कुमार झा सुपौल
स्लग-, जिला सुपौल के वीरपुर अनुमंडल में नकली का जाकिर की नोट झाप ने वाला डाय तथा मशीन का गिरोह को ए एस पी वीरपुर रामानंद कौशिक नेतुरित में किया गया एंकर-, संगलन—बिहार के सुपौल जिले के नेपाल सीमावर्ती वीरपुर पुलिस ने 40 हजार के जाली नोट और नॉट छपाई मशीन के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार को गिरफ्तार किया हैं । बीरपुर ए एस पी रामानंद कौशल के नेतृत्व में बीरपुर पुलिश को बड़ी सफलता मिली है , वही ए एस पी ने जाली नोट के कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।जिसमे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है पुलिश अधिकारी ने बताया गया कि नेपाल के सीमावर्ती बिहार और बंगाल इलाके में यह गिरोह सक्रिय था जो 200 सो रुपया सो ,100 सो रुपया और ,50रुपया के जाली नोट छोटे कारोबारियों को सप्लाई कर रहा था।गुप्त सूचना पर पुलिस ने वीरपुर के वार्ड 8 से रौशन कुमार को गिरफ्तार किया जिसके घर की तलाशी में करीब 23 हजार का जाली नोट बरामद किया गया।पूछताछ में जानकारी मिली की जाली नोट का बड़ा गिरोह सक्रिय है। धराये कारोबारी के निशानदेही पर पूर्णिया जिले के बनमनखी निवासी विकास कुमार, मंगल कुमार साह बलहा भागलपुर के रहने वाले हैं । ए एस पी के नेतृत्व में वीरपुर पुलिस ने सभी जगह छापामारी कर जाली नोट के साथ तीनो कारोबारी को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने कटिहार से एक कारोबारी को एक प्रिंटर मशीन, अर्धनिर्मित जाली नोट के दो सौ ,सौ ,और पचास के कुल 17 सीट के अलावे 3 मोबाइल सेट सहित दो बाइक बरामद किए हैं । डीएसपी रामानंद कौशल ने बताया कि जाली नोट का कारोबार करने वाले गिरोह के तीन सदस्य रौशन कुमार साह,मंगल साह,और विकास साह के विरुद्ध मामला दर्ज कर करवाई की बात बताया।।
बाइट –रामानंद कौशल, डी* ए एस *पीवीरपुर जिला-सुपौल।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…