
चौसा में अनवाद सरकारी जमीन से बेरोकेट काटी जा रही मिट्टी
अधिकारियो की मिली भगत से हो रहा है खेल
मिट्टी काटने और बेचने वालो के खिलाफ नही हो रही है कारवाई
पोलिटेकनिक और आईटीआई कालेज के पास है आनावाद बिहार सरकार की जमीन
चौसा में अनवाद सरकारी जमीन से बेरोकेट काटी जा रही मिट्टी
सरकारी उपयोग में आनेवाली जमीन बर्बाद होने की कगार पर
सरकारी विभाग के अधिकारियो की लापरवाही व उदासीनता के कारण इन दिनो मधेपुरा जिले के चौसा प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहो में सरकारी जमीन से अवैध रूप से मिट्टी काटी बेरोकटोक जारी है।
अधिकारियो की मिली भगत के कारण सरकारी जमीन से मिट्टी काटने और बेचने वालो के खिलाफ कारवाई नही किये जाने से लोगो में तरह-तरह के सवाल उठना शुरू हो गया है। बताया गया कि रसलपुर धुरिया पंचायत के कलासन के पोलिटेकनिक और आईटीआई कालेज के पास आनावाद बिहार सरकार की जमीन से भू-माफिया और संबंधित विभाग के अधिकारियो की मिली भगत से बेरोकेट मिट्टी काट कर बेची जा रही है। सरकारी सम्पति की कभी भी सही तरीके से देखभाल और रखरखाव नही किये जाने से जमीन से मिट्टी काटने के दौरान जगह-जगह गड्ढे बनने लगे है। ग्रामीण अबुसालेह सिद्दीकी, राजेश कुमार राजन, किशोर पासवान, विपिन पासवान ने कहा कि चौसा में पावर ग्रिड के पास और रसलपुर धुरिया पंचायत के कलासन में आनावाद पड़ी हुई बिहार सरकार की जमीन से संबंधित विभाग के अधिकारियो और भू-माफिया की मिली भगत से बेरोकेट मिट्टी काट कर बेची जा रही है। जमीन से मिट्टी काटने के कारण सरकारी उपयोग में आनेवाली जमीन बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गया है। इसके बावजूद भी अभी तक इस दिशा में कोई सकारात्मक कारवाई नही की गई है।पॉवर ग्रिड के नदी धार से लोग अपनी जमीन बताकर सड़क के सवेदक के यहां मिट्टी बेची जा रही है।जबकि प्रखण्ड से महज एक किमी दूरी पर हो रही है मिट्टी कटाई।ग्रामीणो ने भू-माफिया और संबंधित विभाग के अधिकारियो के खिलाफ जिला प्रशासन से कारवाई की मांग किया है।इस बाबत सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि कुछ लोग अपनी निजी जमीन से मिट्टी कटवा रहे है। शिकायत मिलने पर उक्त जगह को तत्काल मिट्टी काटे जाने वाली जमीन की सरकारी स्तर मापी करायी जा रही है