
समान काम समान वेतन को लेकर शिक्षकों का हड़ताल चौथे दिन भी जारी रहा।
शिक्षक समूह द्वारा अलग-अलग टोली बनाकर किया दर्जनों विद्यालयों का दौरा
सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में लटका रहा
नियमित शिक्षकों ने दिया बीआरसी में योगदान
शिक्षक नेता सुबोध कुमार पासवान ने कहा बिहार सरकार शिक्षकों से वार्ता करने की बजाय शिक्षकों को नौकरी से हटाने की दे रहे हैं धमकी
मधेपुरा
बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले आज चौथे दिन भी शिक्षकों का अनिश्चितकालीन, हड़ताल जारी रहा। शिक्षक समूह द्वारा अलग-अलग टोली बनाकर चौसा प्रखंड के दर्जनों विद्यालयों का दौरा किया गया। प्रखंड के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में ताला लटका पाया गया। ज्ञात हो कि समान काम समान वेतन,पुरानी पेंशन योजना,
सेवा शर्त, ऐच्छिक स्थानांतरण, मृत शिक्षकों के अप्रशिक्षित आश्रितों को अनुकंपा का लाभ आदि मांगों को लेकर पूरे बिहार में नियोजित शिक्षकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रही है। पठन-पाठन,मध्याह्न भोजन योजना, शिक्षकों द्वारा ठप कर दिया गया है। गुरुवार को शिक्षकों का जनसैलाब चौसा बीआरसी परिसर में इकट्ठा हुआ और वहां से मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर दर्जनों विद्यालयों का दौरा किया।शिक्षकों का नेतृत्व कर रहे बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति मधेपुरा इकाई के अध्यक्ष मंडल सदस्य सुबोध कुमार पासवान ने कहा कि बिहार सरकार शिक्षकों से वार्ता करने की बजाय शिक्षकों को नौकरी से हटाने की धमकी दे रही है,मानसिक तनाव देने का काम कर रही है।सरकार कोई भी हथकंडा अपना ले,लेकिन इस बार का यह हड़ताल समान काम का सामान वेतन की घोषणा किये बिना समाप्त नहीं होगा।
हड़ताल एव विद्यालय में तालाबंदी को लेकर मोटर सायकिल जुलूस में संघीय पदाधिकारी सुनील यादव,पंकज भगत, भालचन्द्र मंडल,समन्वयक आशीष कुमार,विजय कुमार,निरंजन राय, पंकज यादव,परमेन्द्र कुमार, ,सौरभ कुमार,जवाहर चौधरी,संजय कुमार सुमन,कुमार राजीव रंजन,बबलू कुमार,सागर कुमार,लड्डू शर्मा,मो अब्दुल जावेद,कंचन कुमार निराला,रत्नेश कुमार,प्रेमप्रकाश,अशोक कुमार दास,मनोज पासवान,तेज नारायण मंडल,सागर कुमार,दीपक कुमार आदि दर्जनों शिक्षक शामिल थे।