अररिया- समान कार्य समान वेतन और अन्य मांगों को लेकर जिले में शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन लगातार जारी है। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सरकार की धमकियों और दमनकारी कार्रवाइयों से शिक्षक आंदोलन और उग्र होगा। समय रहते राज्य सरकार शिक्षकों की न्यायोचित सभी मांगों को यदि पूरा नहीं करती है तो आरपार की लड़ाई में सरकार को मुंह की खानी पड़ेगी। शिक्षक अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को विवश हो जायेंगे। उक्त बातें प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ, बिहार प्रदेश के प्रदेश संगठन महामंत्री सह बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रांतीय सदस्य और धरना कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पवन पावक ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है। पावक ने कहा है कि राज्य सरकार न केवल नियोजित शिक्षकों के साथ दोहरा मापदंड अपना रही है बल्कि नियमित शिक्षकों के साथ भी धोखा कर उन्हें उनके कई संवैधानिक अधिकारों से वंचित कर रही है।



