
सुपौल के वार्ड न 18 स्थित शाहिन बाग में करीब एक महीने से सीएए और एनआरसी कानून के खिलाफ में धरने पर जमें अल्पसंख्यक समुदाय के साथ इमारते सरिया के लोगो की मौजूदगी में सर्वदलीय बैठक की गई.जिससे एनडीए के लोग पुरी तरह से अलग रहे .इमारते सरिया ने सर्वदलीय गैर एनडीए दलों के साथ बैठक देश के वर्तमान हालात पर चर्चा की .ओर इस कानून के खिलाफ अंतिम सांस तक लङने का ऐलान किया .इमारते सरिया के सचिव अब्दुल कासिम रहमानी ने कहा कि जब तक इस कानून में सरकार बदलाव नही लाती है तब ये लङाई जारी रहेगी .वही उन्होने कहा कि इस लङाई में गैर एनडीए दलों के लोग से साथ देने की अपील भी की गई है
अबुल कासिम रहमानी,सचिव ,इमारते सरिया
रिपोर्टर—: गोपाल कुमार झा सुपौल
http://seemanchallive.com/supaul/https-youtu-be-z3yo7pcvc_4/