
रिपोर्ट–;, गोपाल कुमार झा ; सुपौल
जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार जी ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षजि सुपौल के जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार जी के द्वारा सदर अस्पताल के डॉक्टरों पदाधिकारी के साथ आयुष्मान भारत को लेकर डॉक्टर की विधि व्यवस्था के लिए अस्पताल परिसर में एक मीटिंग की गई जिस में उपस्थित सदर अस्पताल सुपौल के पदाधिकारी सी एस एवं डी एस के साथ-साथ डॉक्टर आलोक कुमार जितेंद्र कुमार अन्य सभी डॉक्टर उपस्थित हुए एवं अस्पताल परिसर में कार्यरत कर्मचारी भी मौजूद थे जिसमें आयुष्मान भारत को लेकर जिला पदाधिकारी का सख्त निर्देश दिया गया की जितने भी आयुष्मान भारत में लाभार्थी परिवार का नाम नंबर है वह जल्द से जल्द अप टू डेट होनी चाहिए पड़ोसी राज झारखंड की राजधानी रांची का हवाला देते हुए कहां आयुष्मान भारत के माध्यम से स्ट्रक्चर अवधारणा के लिए एक मिसाल हैसमाज के गरीब तबकों के लोगों के लिए बहुत बड़ी संसाधन है
लेकिन जल्द से जल्द आयुष्मान भारत के लाभार्थियों परिवार का कार्य पूर्ण करने एवं अस्पताल की विधि व्यवस्था को अक्षुण्ण रखने का निर्देश दिए डीएस अरुण कुमार वर्मा केअनुकूल जिला पदाधिकारी ने कहे और डॉक्टरों ने भी अपना निर्देश दिए जिसमें जितना ही अस्पताल परिसर में सामान मुहैया है उसके तहत अधिक से अधिक लोगों का सहयोग पहुंचाने का हम कोशिश करेंगे इसमें डॉक्टर एवं कर्मचारी कलम ताल मिलाकर के कर्तव्य का निर्वहन करें
वाइट निर्देश—; सुपौल जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार की
वाइट—; जिला स्वास्थ्य उपाध्यक्ष डॉक्टरअरुण कुमार वर्मा