*कुणाल आनंद को पुनः मिली प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी*
सोमवार को जन अधिकार छात्र परिषद के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रदेश इकाई का पुनर्गठन प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार द्वारा किया गया। पुनर्गठन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि 1 माह पूर्व भी छात्र परिषद के प्रदेश इकाई को भंग कर दिया गया था इसके बाद पुनर्गठन की तमाम प्रक्रियाओं को पूरी करने के बाद नई कई का गठन किया गया।
प्रदेश इकाई के पुनर्गठन में अररिया जिला के कुणाल आनंद को पुनः प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी दी गई बताते चलें कि पूर्व प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी दी गई थी और प्रदेश अध्यक्ष कुणाल आनंद के काम की भी तारीफ करते हुए प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी दी।
पुनः प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी मिलने पर कुलाल आनंद ने कहा कि मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, छात्र प्रभारी और उन तमाम पदाधिकारियों का शुक्रिया करता हूं जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताते हुए मुझे पुणे ऐसी बड़ी जिम्मेदारी दी कुणाल आनंद ने कहा कि मैं शत-प्रतिशत कोशिश करूंगा इस जिम्मेदारी को निर्वहन करने की।।
इधर कुणाल आनंद के मनोनयन पर जिले भर के कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है और कार्यकर्ताओं का बधाई देने का ताता लगा हुआ। बधाई देने वालों में जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी, जिला उपाध्यक्ष तारिक आलम, जिला प्रधान महासचिव सरफराज आलम, जिला महासचिव सोनू अंसारी ,जिला प्रवक्ता रमन झा, इम्तियाज अनीश उर्फ़ लड्डू ,सेहवाज आलम, नदीम अंसारी, किशन गुप्ता, तोहिद आलम, रमाकांत यादव ,अखतरू जमा समेत अन्य थे।



