
रिपोर्ट–;, गोपाल कुमार झा;
कार और बस में हुई टक्कर जीस में दो की मौत चार जख्मी और दो की हालत गंभीर कार और बस में हुई टक्कर जीस में दो की मौत चार जख्मी और दो की हालत गंभीर एंकर स्लग–;, सुपौल जिला में कार और बस की टक्कर में तीन की मौत हो गई है जबकि एक कि हालात नाजुक बताई जा रही है जिसका निजी अस्पताल में चल रहा इलाज , ये घटना अहले सुबह की है।
सदर थाना क्षेत्र ये डकही घाट के समीप सुपौल -सिंघेश्वर पथ पर ये घटना हुई है ,घटना इतनी दर्दनाक थी कि इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए और घटना स्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीसरा सुपौल इलाज के लिए ले जाने के क्रम में दम तोड़ा है और चौथे की हालत गंभीर है जिसका निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है । घटना की जानकारी मिलते ही सदर पुलिस घटना स्थल पर पहुँच जांच में जुट गई है।
बाइट –परमात्म प्रसाद सिंह एस आई थाना।सुपौल