
रिपोर्ट—;, गोपाल कुमार झा; सुपौल
सुपौल प्रशाशन ने आनन फानन पकरी विदेशी शराब से भरा ट्रक
जिला सुपौल किसनपुर से गुप्त सूचना के आधार पर किसनपुर पुलिस ने मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय कुमरगंज के निकट एनएच 327ए पर सघन वाहन चेकिंग के दौरान 298 कार्टून में 11304 बोतल में 2610 लीटर 720 एमएल विदेशी शराब इंपिरियल ब्लू बरामद किया। गुरुवार के रात गुप्त सूचना के आधार पर मध्य विद्यालय कुमरगंज के निकट एनएच 327 ए पर भूसा लदे ट्रक को शराब के साथ बरामद कर किसनपुर पुलिस थाना ले आए। इस बाबत डी एस पी प्रभारी एसपी विद्या सागर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की होली त्योहार को देखते सप्लायर विदेशी शराब का खेप लेकर सुपौल के तरफ जाने वाली है। जिसकी जानकारी मिलते ही आनन फानन मैं स्वयं थानाध्यक्ष उदय कुमार, एएसआई रामराज सिंह के अलावे पुलिस बल के साथ पुलिस शराब के तलाश में मध्य विद्यालय कुमरगंज के निकट एनएच 327 ए पर सघन तलाशी करने लगे। जहां उक्त ट्रक के ड्राइवर से सख्ती से पूछने पर भूसा लदे ट्रक में 300 कार्टून शराब होने की बात स्वीकार किया। जिसे सुपौल सादर थाना लाया गया। पकड़े गए 06 छक्के के ट्रक न. UP 78 FT 0481 में भूसा भरा हुआ था। जिसे हटाकर देखने पर 750 एमएल के इम्पेरियल ब्लू विदेशी शराब 50 कार्टून में 600 बोतल में 450 लीटर, 50 कार्टून में 375 एमएल इम्पेरियल ब्लू 1200 बोतल में भी 450 लीटर शराब तथा 1978 कार्टून में 180 एमएल का 9504 बोतल में 1710. 720 लीटर इम्पेरियलब्लु विदेशी शराब बरामद किया। बरामद शराब 298 कार्टून में 11304 बोतल में 2610.720 लीटर कुल शराब है। ट्रक चालक उत्तर प्रदेश के पाउंडरी, थाना कोतवाली देहात चांदपुर, जिला बुलंदशहर निवासी विनोद पेसर मलखान सिंह ने बताया कि अररिया जिला के टॉल प्लाजा के निकट से मैं ट्रक लेकर सहरसा जा रहा था। जहां सहरसा जिले के शराब ठेकेदार नौहट्टा थाना के डरहरा ओपी स्थित गड़ीया लोहार निवासी रमेश कुमार पिता विलास साह के यहां पहुंचना था। ट्रक से जप्त कागजात के अनुसार ट्रक उत्तर प्रदेश के 235 वांशमंडी कानपुर निवासी राजेश कुमार मिश्रा पिता रामेश्वर मिश्रा का है। गिरफ्तार ट्रक चालक को मामला का केश दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
वाइट–;, डी एस पी प्रभारी एस पी मिष्टर विद्या सागर यादव जी