
बिहार के जिला सुपौल में जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का बिहार दौरा में सुपौल के विवाह भवन में अपने पार्टी कार्यकर्ता को सर्वप्रथम करोना वायरस वारिस की महामारी से बचने का मार्गदर्शन दिए जिसमें कहा अपने आप को हर कोई देशवासी छुआछूत साफ हाथ संक्रमित लोगों से बचने के लिए नकाब लगाने का हिदायत दी कहां की प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सब के सब करण वायरस इलाज और व्यक्ति की सहयोग के लिए सदा तत्पर है आगे की जन जागरण में बिहार को विकसित राज्य के प्रथम श्रेणी में रखने के लिए सहयोग और निष्ठा प्रदान करने की मांग की सबके सहयोग से आज तक बिहार हर मार्ग में अभय रहा है इस अनुकूल भी बिहार पीछे क्यों क्यों नहीं यहां के नागरिक यहां की भूमि पर अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था मेडिकल कॉलेज अच्छी उद्योग अच्छी शिक्षा की व्यवस्था क्यों नहीं हो सकती हम सबसे पहले इस बार इसी मार्ग पर काम करेंगे बिहार फर्स्ट हम फास्ट कानारा से अपनी जन जागरण अभियान को मार्गदर्शन किया उन्हें चिंता जताई के आज शिक्षा की जगत में बिहार सदैव अब बोल रहा है आज नियोजित शिक्षकों की हड़ताल एक चिंता की विषय है जिसमें बच्चे की शिक्षा अमरुद पड़ा हुआ है और नियोजित शिक्षकों की बहाली की सारी नियमावली बन कर रखा है उनकी बहाली क्यों नहीं हो रहा है और जब सरकार प्रधानमंत्री राज्य को शिक्षकों की पूर्ण वेतन देती है तो राज्य सरकार देती क्यों नहीं है आज कई दिनों से शिक्षक गण हड़ताल पर बैठे हैं सरकार को चाहिए मुख्य मुख्यमंत्री जी से मेरा निवेदन है कि शिक्षकों की मांग पूर्ण करने की कृपा करें अन्यथा बच्चों की शिक्षा अमरुद हो जाएगी तो फिर बिहार विकसित कैसे बनेगा । जनता किसान की उचित व्यवस्था की भी जरूरत है आगे जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान जी के साथ उनकी बहन भी आई हुई थी । जिनका कोसी की धरती सुपौल मैं फूल माला से स्वागत किया गया और जनता के जयघोष से विवाह भवन जय मंगल हो उठा आखिरकार अपने चंद शब्दों से चिराग जी जनता को शांति और सद्भाव नारी सशक्तिकरण जागरण की बुनियाद पर और शिक्षा की समृद्धि से पार्टी की जयघोष से जन जागरण पार्टी कार्यकर्ता मैं उत्साह जगाते हुए बिहार फर्स्ट हम फास्ट से बिहार को विकसित राज दर्जा राज्यों के दर्जनों से भी ऊपर प्रथम आने का जोड़ दिया
जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान
रिपोर्ट-; गोपाल कुमार झा; सुपौल