
प्रशासन की इच्छाशक्ति और नगर पंचायत के अनदेखी के कारण इन दिनों बारसोई के दो मुख्य पथों पर जाम के झाम से लोगों को अक्सर गुजरने की विवशता बन गयी है।
यह कोई एक दिन की बात नहीं है बल्कि सोमवार हो या रविवार चौक चौराहों के दोनों किनारे अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या से लोग आये दिन परेशान रहते हैं। सोमवार को भी बारसोई नगर पंचायत स्थित प्रदर्शन चौक और ब्लॉक चौक पर जाम में लोगों को घंटो फंस रहना मजबूरी बनी रही। जबकि जाम के झाम से मुक्ति दिलाने के लिए प्रशासन से लेकर नगर पंचायत से बार बार शिकायत करने के बाद भी लोगों को इस समस्या से निजाद नहीं मिल रही है। जाम को लेकर लोगों का गुस्सा चरम पर है। आयुष कुमार, अभिजीत यादव, दीपांकर पाल, मिंटू कुमार राय, राजकुमार राय, सौरभ कुमार यादव, महादेव कुमार राय, राजू यादव, रोहन कुमार महतो ने बताया कि नगर पंचायत बारसेाई को दर्जा मिले तीन वर्ष हो गये। बावजूद अब तक इस समस्या से निजाद नहीं मिल पाया है। सोमवार को लगभग बारह बजे से एक बजे तक ब्लॉक चौक पर जाम लगने से अस्पताल, आबादपुर, बलरामपुर, अनुमंडल कार्यालय सहित अन्य जगहों पर जाने में भारी परेशानी हुई। जबकि जाप के प्रखंड अध्यक्ष मो असलम ने बताया कि मुख्य पार्षद से लेकर प्रशासन से तक बार बार शिकायत के बावजूद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिये जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सोमवार को प्रदर्शन चौक पर लगी जाम में आबादपुर थानाध्यक्ष भी अपने वाहन के साथ जाम में फंसे रहे। ग्रामीण रिंकू सिंह, श्याम सोनी, प्रणय साह, फिरोज आलम ने बताया कि जाम से कब मुक्ति मिलेगी यह कहना कठिन है। जाम से मुक्ति दिलाने के लिए न तो स्थानीय प्रशासन और न ही पुलिस प्रशासन ही कोई ध्यान दे रहा है। जिसके कारण लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। लोगों ने प्रदर्शन चौक पर ट्रैफिक पुलिस की तैनात करने की मांग की है।