
जिला पदाधिकारी श्री प्रशान्त कुमार सीएच एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मंगलवार को जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में वीडियो काॅफ्रेसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचालिधकारी, सभी थानाध्यक्ष एवं एमओआईसी तथा संबंधित पदाधिकारियों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लागु लाॅकडाउन के गतिविधियों की प्रखंडवार गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बहुत जगहों से शिकायत मिल रही है कि कुछ लोग मोटरसाईकिल से अनावश्यक घूम रहें हैं तथा चैक चैराहों पर लोग इकठ्ठे हो जा रहें जिसे संक्रमण बढ़ने की संभावना बढ़ती है। इसलिए ट्रेफिक नियमों के तहत वाहनों की जाॅच करें आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखाने पर विधिसम्मत कार्रवाई करना सुनशिचित करें। साथ ही साथ बाहर से आनेवाले लोगों की प्रखंड अन्तर्गत पंचायतवार आशा एवं एएनएम से इसकी पूर्व विवरणी तैयार करने का निर्देश दिया गया। बीडीओ फारबिसगंज को निदेश दिया गया कि आवश्यक सामग्रियों को लेकर आने वाले जैसे सब्जी, फल अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री वाले वाहनों को नहीं रोके।