
अररिया /फारबिसगंज में लॉक डाउन से शहर में बेवजह घूम रहे लगभग दो दर्जन से अधिक मोटरसाइकिल एवं ऑटो चालकों को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पकड़ा एवं जुर्माना वसूला। डीएसपी मनोज कुमार एवं थानाध्यक्ष कौशल कुमार के निर्देश पर हुई कार्रवाई में दोपहिया वाहन चालकों एवं ऑटो चालकों में हड़कंप मचा रहा। स्थानीय सुभाष चौक, पोस्ट ऑफिस, चौक स्टेशन चौक आदि स्थानों पर पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप बेवजह वाहनों को सड़क पर ददौरा रहे लोग अपने वाहनों के साथ भागते हुए नजर आए। पकड़े गए वाहनों को स्थानीय थाना लाया गया जहां वाहन चालकों से नियमानुसार जुर्माना वसूला गया। वाहन चालकों से लगभग 15 हजार से अधिक से का जुर्माना पुलिस ने वसूला। थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने कहा कि सड़क पर घूम रहे वाहनों में चेकिग अभियान चलाया गया एवं कागजात आदि की जांच करते हुए नियमानुसार जुर्माना वसूला गया है। रिपोर्ट -विनय ठाकुर (सीमांचल लाइव )