
कोरोना वायरस के खौफ के बीच ना सिर्फ परिवार बल्कि स्टाफ का भी ऐसा ध्यान रख रहे हैं अनिल कपूर
कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। भारत में भी इस वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं। इस वायरस से बचने का अभी तक सिर्फ एक उपाय है और वो है कि आप सभी अपने घर में रहें। हम सभी को घर में रहकर इस वायरस को खत्म करना होगा। बता दें कि बॉलीवुड सेलेब्स भी इस मौके पर सेल्फ आइसोलेशन पर हैं। वे भी घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। अब हाल ही में अनिल कपूर ने कोरोना वायरस को लेकर हिन्दुस्तान टाइम्स से बात की।
इस दौरान उनसे पूछा गया कि वह इस समय को कैसे बिता रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘हम सभी घर के आसपास जितना संभव हो उतना प्रोडक्टिव होने की कोशिश कर रहे हैं। मैं इस समय में घर के अंदर ही वर्कआउट करता रहता हूं और अपनी डाइट का भी ध्यान रख रहा हूं।’
अनिल से फिर पूछा गया कि चारों और इस वायरस को लेकर इतनी दहशत है तो कैसे ये सुनिश्चित किया जाए कि आपके आसपास के लोग सुरक्षित हैं? तो अनिल ने कहा, ‘मेरा परिवार, टीम और मैं सभी इस समय जागरुक हैं। मेरी पत्नी और मैं ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारी टीम, स्टाफ और उनका परिवार का भी इस मुश्किल समय में ध्यान रखा जाए।’