
अररिया-नरपतगंज प्रखंड के मिरदौल पंचायत के वार्ड संख्या 13 में सोमवार को तेज पछुआ हवा बहने के कारण दो परिवार का एक साथ चार घर जलकर राख हो गया जिसमें बेटी के शादी करने के लिये रखें नकद डेढ़ लाख रुपये सहित अन्य जरूरत के संपत्ति जलकर आग में स्वाहा होने का अनुमान लगाया जा रहा है। बताया जाता है की कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लॉकडाउन में सभी अपने- अपने घरों में थे इसी दौरान मिरदौल पंचायत के राजकुमार यादव, गजेन्द्र यादव दोनों पिता स्वर्गीय विधु यादव के घरों में भीषण आग लग गया। जबतक आस-पड़ोस के लोग कुछ समझ पाते तबतक दोनो परिवार के घर आग में जलकर राख हो गया। किसी तरह ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। बताया जाता है की आग की लपटें इतनी तेज थी की अगर ग्रामीण सजग नही होता तो पूरे बस्ती आग के चपेट में आ सकता था। आग लगने की सूचना पर जाप छात्र परिषद के प्रखंड अध्यक्ष तौहीद आलम ने तुरंत अपने साथियों के साथ पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली एवं नरपतगंज प्रखंड के अंचलाधिकारी निशांत कुमार से दूरभाष पर बात करके घटनास्थल की जांचकर के पीड़ितो को मुआवजा देने की मांग किया। मौके पर जाप छात्र परिषद के चंद्रशेखर कुमार,जसीम, अमित कुमार,पंकज सिंह, मुखिया प्रतिनिधि समेत अन्य लोग मौजूद थे।रिपोर्ट -विनय ठाकुर (सीमांचल लाइव )