
अररिया-फुलकाहा थानाध्यक्ष हरेश तिवारी ने फुलकाहा बाजार में लोगों को एक कविता के माध्यम से घरों में रहने की अपील की। उन्होंने लोगों से अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की। उन्होंने कविता के माध्यम से लोगों को वर्तमान स्थिति के भयानक स्वरूप को समझाया और इससे लड़ने के उपाय भी सुझाए। उन्होंने अपनी कविता के माध्यम से कहा कि भैया शत्रु है अदृश्य, विनाश इसका लक्ष्य है। कर न भूल तू जरा भी। न फिसल, मत निकल,मत निकल,मत निकल। उन्होंने अपनी कविता के माध्यम से कहा कि इस शत्रु कोरोना ने जहां सारे विश्व को हिला रखा है और सारा विश्व रो रहा है। ऐसे में आपके द्वारा उठाया गया एक गलत कदम पूरे समाज एवं देश के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। बिना किसी आवश्यक कार्य के घरों से बाहर न निकलें और इस संकट की घड़ी में अपनी देशभक्ति का परिचय दें। लोगों ने भी उनके संदेश को सुना और बाजार में कहीं भी किसी प्रकार की कोई भीड़ नहीं थी। फुलकाहा थानाध्यक्ष द्वारा की गई इस अनूठी पहल की लोगों ने जमकर तारीफ की है। जबकि फुलकाहा थाना के एएसआइ श्रीराम शर्मा एवं महेंद्र प्रसाद यादव, मनोज कुमार सिंह एवं पुलिस बल बाजार, गली व चौक- चौराहों पर भीड़ इकट्ठा नहीं होने देते हैं। अररिया लोजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पोद्दार ने कहा सेवा की परिभाषा को सार्थक कर रही है अररिया पुलिस,अपने घर परिवार और बच्चों को छोड़कर समाज की सेवा में तत्पर यह लोग अपने परिवार के सुरक्षा की भी फिक्र नहीं कर रहे हैं। गाना के जरिए गांव गांव जाकर अपने को खतरा में भी डालकर लोगों को घरों में रहने के लिए समझा कर कोरोना के संक्रमण को कम करती है पुलिस। अररिया पुलिस कप्तान धूरत सायली के नेतृत्व में अररिया पुलिस का यह त्याग और सेवा को लोजपा अररिया के सभी कार्यकर्ता की ओर से धन्यवाद देता हूं।रिपोर्ट -विनय ठाकुर (सीमांचल लाइव )