Home खास खबर 5 अप्रैल को 9 बजे बत्तियां बुझाए जाने के दौरान ग्रिड की स्थिरता बनाए रखने के लिए पुख्‍ता प्रबंध और प्रोटोकॉल मौजूद

5 अप्रैल को 9 बजे बत्तियां बुझाए जाने के दौरान ग्रिड की स्थिरता बनाए रखने के लिए पुख्‍ता प्रबंध और प्रोटोकॉल मौजूद

0 second read
Comments Off on 5 अप्रैल को 9 बजे बत्तियां बुझाए जाने के दौरान ग्रिड की स्थिरता बनाए रखने के लिए पुख्‍ता प्रबंध और प्रोटोकॉल मौजूद
0
412
IMG 20200404 WA0033

भारतीय बिजली ग्रिड सुदृढ़ एवं स्थिर है तथा मांग में होने वाली भिन्‍नताओं से निपटने के लिए इसमें पुख्‍ता प्रबंध और प्रोटोकॉल मौजूद हैं। निम्‍नलिखित बातों पर ध्‍यान दिया जाना चाहिए :
प्रधानमंत्री की अपील है कि 5 अप्रैल को रात 9:00 बजे से लेकर 9:09 बजे तक अपने घरों की बत्तियां बुझाई जाएं। स्‍ट्रीट लाइट्स को बुझाने अ‍थवा घरों में कम्‍प्‍यूटर, टीवी, पंखे, रेफ्रिजरेटर और ए सी को बंद करने का आह्वान नहीं किया गया है। केवल बत्तियां बुझानी हैं। अस्‍पतालों और सार्वजनिक सुविधाओं, नगर निगम सेवाओं, कार्यालयों, पुलिस स्‍टेशनों, विनिर्माण कारखानों आदि जैसी अन्‍य आवश्‍यक सेवाओं की बत्तियां जलती रहेंगी। प्रधानमंत्री ने केवल घरों की बत्तियां बुझाने का आह्वान किया है।
समस्‍त स्‍थानीय निकायों को सार्वजनिक सुरक्षा हेतु स्‍ट्रीट लाइट्स जलते रहने देने का परामर्श दिया गया है।

Load More Related Articles
Load More By Neha Pandey
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

कटिहार जिले में जमीन निगल रही महानंदा और गंगा

नदियों के जलस्तर में हो रही गिरावट से कटाव तेज हो गया है। महानंदा नदी अमदाबाद, प्राणपुर मे…